महिला दर्शनार्थी का पर्स चुराते पकड़ी गयी युवती
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_412.html
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में दर्शनार्थी महिला का पर्स चुराते एक युवती को रंगेहाथ दर्शनार्थी महिला ने पकड़ लिया। मन्दिर परिषद में तैनात पुलिस को जानकारी मिलते ही उसको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हो गयी। जानकारी के अनुसार नवरात्र पर्व पर महाअष्टमी के दिन परिवार संग दर्शन करने बाहरी जिले आयी महिला दर्शनार्थी कतार में लगकर दर्शन कर रही थी। तभी भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला दर्शनार्थी महिला का पर्स खोलकर चोरी का प्रयास करने लगी। दर्शनार्थी महिला ने प्रयास के दौरान उक्त युवती का हाथ पकड़कर शोर मचाया जिस पर महिला पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। इस बाबत पूछे जाने पर चौकियां चौकी प्रभारी चंदन राय ने बताया कि युवती पकड़ी गई है तथा पूछताछ किया जा रहा है।