जौनपुर। प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए जिले के अध्यापको ने पूरी ताकत झोक दिया है। चिलचिलाती धूप और लू थपेड़े झेलते हुए शिक्षक,शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत रैलियां निकालकर शिक्षा की अलख जागने में जुटे है। आज सिकरारा ब्लाक में जो रैली निकाली गयी वह जिले ही नही बल्की पूरे प्रदेश के लिए अनोखी है। शिक्षक शिक्षिकाओं ने चुनाव प्रचार की तर्ज पर कार रैली निकाली। यह कार रैली जिस गांव से गुजर रही थी वहां के ग्रामीण यही सोचते थे शायद किसी नेता का काफिला आ रहा है लेकिन वाहन पर लगेे ध्वनि विस्तारक यंत्र से हो रहे प्रचार सुनने के बाद उन्हे पता चलता था कि यह किसी नेता नही बल्की उनके बच्चो के भविष्य को सवारने वाली रैली है।
बेसिक शिक्षा निदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश के वृहद नामांकन अभियान के अंतर्गत जनपद- जौनपुर के प्रयोगवादी, शिक्षा विस्तारक डॉ. गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के संरक्षण में विकासखंड सिकरारा के खंडशिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में न्यायपंचायत - खपरहा के शिक्षक व शिक्षिका ने बच्चों के नामांकन का वृहद आयोजन किया गया। नामांकन अभियान का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय बिसावां से हुआ जहां खंडशिक्षाधिकारी सिकरारा राजीव यादव की अगुआई में संबोधन के पश्चात उनके द्वारा हरी झंडी दिखाने के साथ कार का बड़ा काफिला शंकुल, कुशल नेत्री सीमा उपाध्याय के नेतृत्व में रवाना हो गया जिसका दूसरा पड़ाव मुकुंदीपुर, सेमरी, नेवढ़िया, भुइला, शाहपुर, लखेसर, प्राथमिक विद्यालय हरीरामपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरीरामपुर, भुआकला, खपरहा से होते हुए अंत में इस अभियान का समापन कंपोजिट विद्यालय भुअखुर्द में हुआ।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर बच्चे का नामांकन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराना है। प्राथमिक विद्यालय में आज सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा चुकी हैं। यहाँ वही विषय पढ़ाये जा रहे हैं जो निजी स्कूलों में पढ़ाये जाते हैं। मुफ्त शिक्षा प्राप्ति का यह सबसे सुलभ स्थान है जहाँ हर असहाय, गरीब, उपेक्षित, विकलांग, आश्रित बच्चे अच्छे व उच्च शिक्षा प्राप्त योग्य अध्यापकों द्वारा शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
आज का प्राथमिक विद्यालय कायाकल्प के अंतर्गत बहुत ही सुंदर शौचालयों, शुद्ध पेयजल, फूल , सुंदर लान, सुसज्जित भवनों जिसमे पंखे व टाइल्स लगी हैं। विद्यालय का परिसर इंटरलॉक ईंटों से साफ सुथरा हो गया है। परिषदीय विद्यालय अब निजी विद्यालयों से कहीं से भी कम नहीं हैं। अभियान का मक़सद रहा कि सभी अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करवाएं जहां पुस्तकें, किताबें, मोजे -जूते, मध्यान्ह भोजन , फल, दूध इत्यादि सुविधाएं बिल्कुल मुफ़्त हैं।
इस अभियान में खपरहा उदय के प्रधानाध्यापक उत्तमा चतुर्वेदी, रमेश कुमार यादव, प्रेम चंद्र तिवारी, सुरेश यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह, प्रवीण कुमार, शरद यादव, राजेश यादव, सोनल यादव, पुष्पा शुक्ला, हेमंत सिंह, उषा पाल, आशीष मौर्य, इंदु यादव, विष्णु प्रकाश पांडेय, विनोद सिंह, संदीप यादव, राजेश मिश्रा । इस अभियान को ज़मीनी हकीकत देने वाले कुशल व्यक्तित्व के धनी शिवम सिंह ने यह अभिनव प्रयास किया है। खपरहाँ उदय एक प्रयास है सरकारी विद्यालयों को बेहतर बनाने व प्रस्तुत करने का।
हम बस्ता टांगें कच्ची सड़कों पर उड़ाते धूल चलें, आओ हम स्कूल चलें...
विकास खंड मछलीशहर के अभिनव प्राथमिक विद्यालय मीरगंज के बच्चों ने मंगलवार की सुबह प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली जो विद्यालय परिसर से आरम्भ होकर करियांव गांव के मीरगंज बाजार से यादव बस्ती, बिंद बस्ती,कहार बस्ती, मुस्लिम बस्ती होते हुए पुनः विद्यालय वापस आकर समाप्त हुई। रैली के आगे डी जे बज रहा था, पीछे - पीछे बच्चे बैनर लिये और हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर उत्साहपूर्वक चहलकदमी कर रहे थे।डी जे पर ' हम बस्ता टांगें कच्ची सड़कों पर उड़ाते धूल चलें, मस्ती वस्ती छोड़ - छाड़कर .... आओ हम स्कूल चलें।गाना बज रहा था।
गौरतलब है कि अभिनव प्राथमिक विद्यालय मीरगंज की गिनती जनपद के श्रेष्ठ प्राथमिक विद्यालयों में की जाती है। यह विद्यालय कायाकल्प के सभी मानकों पर संतृप्त है। इसके साथ- साथ प्रधानाध्यापक के प्रयास एवं जनसहभागिता से स्मार्ट क्लास रूम, सी सी टी वी कैमरा,एल ई डी टेलीविजन, शुद्ध पेयजल के लिये आर ओ सहित सभी 9 कक्षा- कक्ष फर्नीचर एवं ग्रीन बोर्ड से युक्त हैं।
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी अध्यापकों के द्वारा बच्चों को करायी जाती है।गत शैक्षणिक सत्र में इस विद्यालय में कुल 442 बच्चे नामांकित थे शासन की और से इस सत्र में नामांकन 20% बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे पूरा करने के लिए प्रधानाध्यापक अपने समस्त स्टाफ के साथ प्रयासरत हैं पूरे गांव के बच्चों का हाउस होल्ड सर्वे कराया जा रहा है।
आज के अभियान में प्रधानाध्यापक के अलावा ग्राम प्रधान आशा किन्नर, अध्यापक अमीरूल हसन, नवीन सिंह, सुभाष चन्द्र मौर्य,विनय कुमार, नितेश सिंह,मुनवर यादव, बसंत लाल ने सहयोग किया।
कंपोजिट विद्यालय गरियांव मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर में भव्य नामांकन मेला रैली का आयोजन प्रधानाध्यापक संजय मिश्र, ए आर पी गोरख नाथ मौर्य, जय प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में निकाली गई।जो विद्यालय परिसर से आरम्भ होकर गरियांव बाजार एवं गांव के विभिन्न भागों में चक्रमण की। जिसमें बच्चों को आकर्षक ढंग सजाया गया था।पूरे दृश्य को देखकर बाजार वासी भाव विभोर हो गए। बच्चे दीप से दीप जलायेंगे ,साक्षर देश बनायेंगे। मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ।आदि नारे लगा रहे थे। आज की इस रैली में विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने सहयोग किया। गौरतलब है कि चालू शैक्षणिक सत्र में विगत सत्र से 20% अधिक नामांकन लक्ष्य शासन की ओर से निर्धारित किया गया है जिसके चलते अध्यापक नामांकन लक्ष्य प्राप्त करने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।
छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान हेतु निकाली गई रैली
बक्शा,जौनपर । पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्सा जौनपुर के प्रधानाध्यापिका डाँ0 मधुलिका अस्थाना के निर्देशन में विद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान हेतु एक रैली निकाली गई रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी बक्शा,जौनपर श्री सत्य प्रकाश सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली गोपालापुर, रसवदिया, पूरेराम जी, भिवरहा, तथा बक्शा ग्रामों में भ्रमण करते हुए निकाली गई। रैली में चल रहे छात्रों द्वारा "आधी रोटी खायेंगें, स्कूल पढ़ने जायेंगें।
"
" कोई न छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार"
" एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा"
" हर घर में चिराग जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा " आदि आदि नारे लगाते हुए छात्र-छात्राएं गांव की पगडंडियों पर भ्रमण करते हुए लोगों को स्कूल चलो अभियान के प्रति जागरूक करते हुए तथा प्रत्येक बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे साथ में चल रहे शिक्षक गण ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए समझा रहे थे तथा रैली बक्सा बाजार में भ्रमण किया। हरी झंडी दिखाते हुए सत्य प्रकाश सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि यह संकल्प हमारा तब जाकर पूरा होगा जब क्षेत्र के प्रत्येक गांव तथा घरों में रहने वाले वे बच्चे जो स्कूल जाने योग्य हैं स्कूल में उनका नामांकन पूरा नहीं हो जाता है तब तक यह अभियान युद्ध स्तर पर चला कर आप सभी लोग उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए नामांकित करें कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गण श्री वीर सेन यादव श्री वीरेंद्र कुमार यादव अनुदेशक श्री अवनीश कुमार श्रीवास्तव श्रीमती गीता पाल श्रीमती नीतू यादव आदि चल रहे थे तथा परिचारक सलमान खान उपस्थित रहे और यह सभी लोग बच्चों को क्रमबद्ध तथा अनुशासित तरीके से रैली भ्रमण की व्यवस्था में लगे रहे।रैली अपने विद्यालय पहुंचकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर एक सभा के रूप में परिवर्तित हुई जिसमें स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ0 मधुलिका अस्थाना ने बच्चों तथा शिक्षकों को रैली की सफलता पूर्ण संचालन के लिए आभार व्यक्त किया ।
आपको पुरे शिक्षक परिवार की तरफ से धन्यवाद 🌹🙏🏻🇮🇳
जवाब देंहटाएं