हिन्दू युवक ने दी रोजेदारो को इफ्तार पार्टी
रमज़ान में रोजेदारों को इफ्तार कराने का सवाब हासिल करने के लिए मंगलवार को भी कई स्थानों पर इफ्तार का आयोजन किया गया। सभी धर्म के लोग एक कतार में बैठकर आपसी सद्भाव का परिचय भी देते नजर आए। सभी ने एक साथ खजूर आदि से रोजा खोला फिर नमाज में मुल्क में शांति और खुशहाली की दुआ की गई। नगर पालिका परिषद के सभासद जगदीश प्रसाद गप्पू मौर्या के समोपुर लाल दरवाजा स्थित आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में सभी धर्म व संप्रदाय के लोगों ने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया। लाल दरवाजा मदरसे के मौलाना तौफीक ने बा जमात नमाज पढ़ाई उन्होंने कहा कि रमजान लोगों में प्रेम भाईचारा और अल्लाह के प्रति विश्वास को जगाने के लिए मनाया जाता है इस माह में कुरान शरीफ नाजिल हुआ था यह महीना बड़ी बरकत वाला है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर ने कहां की रमजान में रोजा इफ्तार से एकता व प्रेम का संदेश जाता है तथा इससे आपसी भाईचारा बढ़ता हैं. आए हुए लोगों का सभासद गप्पू मौर्या ने आभार व्यक्त किया।