शाहगंज के व्यस्ततम मार्केट में लगी भीषण आग
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_70.html
शाहगंज, जौनपुर। शार्ट सर्किट से कपड़ों की दुकान में लगी आग से लगभग 8 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। दमकल विभाग सहित स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गुप्ता गली में स्थित एक ही बिल्डिंग में सलमा क्लाथ स्टोर और नईमा क्लाथ स्टोर नामक कपड़े की दुकान है। गुरुवार को देर रात शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लग गई। आस-पास के लोगों को जब तक कुछ पता चलता तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। स्थानीय लोगों ने पहले अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। पड़ोसियों को आग बढ़ने का डर सताने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी ने भी असफल प्रयास किया। इसके बाद पहुंची बड़ी गाड़ियों ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि कुछ साल पहले भी इस दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग चुकी है तब भी दुकान पर रखा सारा माल जलकर राख हो गया था।