महिला की शिकायत पुलिस ने पति समेत पांच पर दर्ज किया केश
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_770.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के उमरम गांव की महिला की शिकायत पर थाना पुलिस ने उसके पति समेत पांच ससुरालीजन के विरुद्ध शनिवार को दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त गांव की रश्मि सिंह ने थाने में तहरीर दी। उसके मुताबिक वर्ष 2017 में उसकी शादी सौरभ सिंह के साथ हुई थी। शादी में पिता ने हैसियत के हिसाब से उपहार दिया था, कितु पांच लाख रुपये नकद की मांग करते हुए पति सौरभ सिंह, ससुर स्वामी सिंह, सास आरती, जेठानी बबिता व जेठ सगर्व सिंह प्रताड़िक करने लगे। तहरीर के आधार पर पुलिस पांचों आरोपितों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।