मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_85.html
जौनपुर। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र-2022 के मतदान एवं मतगणना हेतु कार्मिको का कलक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया की निर्वाचन में लगे हुए कार्मिक अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें और निष्पक्षता से कार्य करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराये। उन्होंने कहा कि सभी लोग आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी ले ले।
बैठक में उन्होंने बताया कि सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था कर ली गई है और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर0डी0 यादव, मतगणना कार्मिक, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।