आरना श्रीवास्तव ने परिवार सहित जौनपुर का नाम किया रोशन
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_9.html
जौनपुर। नगर के रासमण्डल (मानिक चौक) निवासी अरूण श्रीवास्तव की सुपौत्री आरना श्रीवास्तव ने 7-9 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता में एक्सप्लोरिंग द सोलर सिस्टम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर आराना ने परिवार सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। परिजनों के अनुसार कामर्शियल क्रू प्रोग्राम 2022 चिल्ड्रेन्स आर्ट वर्क कान्टेस्ट विनर्स प्रतियोगिता का आयोजन नासा द्वारा आनलाइन किया गया था जिसमें 33 देशों के 700 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी की पेंटिंग को नासा के केनेडी स्पेड सेन्टर, फ्लोरिडा के एक्टोनाट क्रू क्वार्टर के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया गया है। साथ ही इस पेंटिंग को नासा की वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया गया है। इस उपलब्धि के लिये आरना के रिश्तेदारों, शुभचिंतकों सहित तमाम लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
होनहार बिरवान के होते है चिकने पात। जनपद ही हमारा राष्ट्र गौरव, शुभ आशीष
जवाब देंहटाएंआरना हमारी राष्ट्र गौरव । ढेर सारी शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंCongratulations 🎉👏 Baby ARNA & thanks to NASA to provide such platforms of excellence to the children and students of the World
जवाब देंहटाएंDhanyawad to Srivastava family.
जवाब देंहटाएंअति सुंदर
जवाब देंहटाएंV.nice
जवाब देंहटाएंअपना जनपद जौनपुर शिक्षा के मायने में 90 % शिक्षित में आती है ।
जवाब देंहटाएंCongratulations Arna beta, May you receive more awards. ❤❤
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं बिटिया रानी को।
जवाब देंहटाएंईश्वर हमारी बिटिया को संसार की सारी खुशियां दें।
Congratulations beta👍🍫🍫
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंआने वाली पीढी के लिए मिशाल हो
Very good Aarna
जवाब देंहटाएंVery good beta.
जवाब देंहटाएं