बच्चों के विवाद में महिला को जमकर पीटा

 जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में बुधवार को बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर नाराज लोगों ने महिला को बुरी तरह पीट दिया। महिला ने थाने पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दिया है। बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में बुधवार को सोनी और नसीम के घर के बच्चों में खेलते समय विवाद हो गया। बच्चों के बीच में हुए विवाद से नाराज नसीम और उनके परिवार के सदस्य आरिफ ने सोनी पत्नी पप्पू को बुरी तरह पीट दिया। पिटाई से महिला को सिर व हाथ में चोट आई। घायल महिला थाने पर पहुंचकर हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए नामजद तहरीर दी। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। महिला द्वारा तहरीर देने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस भेजी गई है। जांच करवाकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related

JAUNPUR 3564246970366695023

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item