14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बनी रणनीति
https://www.shirazehind.com/2022/05/14.html
जौनपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में 14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर एमएसीटी के अधिकतम वादों का निस्तारण किया जाएगा। इस संबंध में विचार-विमर्श बैठक सोमवार को जनपद न्यायालय में जिला जज एमपी सिंह की अध्यक्षता में हुई।
जिला जज ने बैठक में उपस्थित याची एवं बीमा कंपनियों के अधिवक्ता को आपसी सामंजस्य स्थापित कर अधिकतम वादों का निस्तारण कराए जाने पर बल दिया। इसमें आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए पीठासीन अधिकारी, एमएसीटी व नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत से संपर्क स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत रमेश दुबे ने अधिकाधिक मामलों का निस्तारण कराए जाने का आग्रह किया। इस मौके पर गठित पीठ के सदस्य अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, अजय कुमार सिंह आदि थे।