ट्रैक्टर की चपेट से बाइक सवार की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_14.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मई गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना बीती रात 9 बजे की है। जानकारी के अनुसार मई गांव निवासी रामचंद्र सिंह पुत्र लालता प्रसाद सिंह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गये। परिणामस्वरूप उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।