महिला से माँगा पीने के लिए पानी , बाहर निकली तो उचक्के ने छिन लिया सोने की चेन व मंगलसूत्र
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_179.html
जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर लबे सड़क चंदवक थाना क्षेत्र के मुरखा गांव में मंगलवार को पानी पीने के बहाने रुके बाइक सवार उचक्के महिला के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र छीनकर भाग गए।
उक्त गांव के हीरालाल विश्वकर्मा के यहां पांच जून को वैवाहिक कार्यक्रम है। इसमें शामिल होने मुंबई से उनकी मौसी प्रभावती देवी आई हुई हैं। दोपहर घर के लोग आवश्यक कार्य से बाहर गए थे। इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो युवकों ने उनसे पानी पिलाने का आग्रह किया। प्रभावती देवी पानी लेकर घर के बाहर निकलीं तभी उनमें से एक ने उनके गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र छीन लिया। उन्होंने शोर मचाया, कितु तब तक दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने धरपकड़ के लिए घेराबंदी की, लेकिन उचक्के हाथ नहीं लगे।