बैंक सखी व एफएलसीआरपी की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_249.html
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड पर बुधवार को एनआरएलएम डीसी ओपी यादव, डीएमएम गुलाब सरोज की उपस्थिति व ब्लॉक मिशन मैनेजर की अध्यक्षता में बैंक सखी तथा एफएलसीआरपी की लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 30 महिलाओं ने भाग लिया। बैंक सखी समूह की महिलाओं का बैंक में खाता खुलवाने, हर माह समूह की बचत करवाने, पैसा जमा करवाने और निकलवाने में मदद करेंगी। एफएलसीआरपी की महिलायें समूह की महिलाओं का सीसीएल करवाने में मदद करेंगी। इस मौके पर बीएमएम शशांक श्रीवास्तव, आशीष गौरव, अंजना राय आदि उपस्थित रहीं।