मनबढ़ों ने जमकर किया उत्पात , आधा दर्जन बारातियो को पीटा, कई वाहनों के शीशे तोड़ा

 जौनपुर। मड़ियाहूं के मोकलपुर गांव में बुधवार की देर शाम बरात रवानगी के समय बगल के गांव के मनबढ़ों ने जमकर उपद्रव किया। हमलाकर छह बरातियों को जख्मी कर दिया। कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले। महिलाओं के साथ अभद्रता, नकदी व आभूषण लूट लेने का भी आरोप है। पुलिस नेसपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव समेत चार नामजद व करीब 70 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोकलपुर गांव निवासी आनंद मिश्रा एसडीएम मड़ियाहूं कार्यालय में अर्दली हैं। उनके बेटे सूरज मिश्रा की बुधवार को शादी थी। घर से बरात उठने की तैयारी हो रही थी। महिलाएं दूल्हे को लेकर परछन की रस्म पूरी कर रही थीं। इसी दौरान बगल गांव के मनबढ़ लोगों की भीड़ बोलेरो सहित अन्य वाहनों से धमक पड़ी। आरोप है कि मनबढ़ लोग महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगे। प्रतिरोध करने पर दूल्हे के चाचा नीरज मिश्रा, आनंद कुमार, रजनीकांत मिश्रा, अखिलेश आदि बरातियों को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कई वाहनों के शीशे चकनाचूर कर दिए। मौके पर मय फोर्स पहुंचे एसएसआइ घनश्याम शुक्ला ने घटना के बारे में पूछताछ की। आनंद मिश्रा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में 1.70 लाख रुपये व आभूषणों से बरा बैग लूट लेने का भी आरोप लगाया है। जाते-जाते पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी।

Related

जौनपुर 1238309019992217603

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item