दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 11 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी
https://www.shirazehind.com/2022/06/17-11.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के दरना गांव में बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष से 11 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
रमेश का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही सतीश, प्रदीप, महंथू, सुधांशु, मोनू, प्रचीन, सनी, शेरबहादुर, बृजेश, सौरभ और एक अज्ञात द्वारा इकजुट होकर अनुसूचित जाति के शैलेश, विनोद, अभिषेक, आलोक, गोलू, जिगर और रमेश को पीटकर घायल कर दिया गया। छप्पर में आग भी लगा दिए। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक मनबढ़ों के द्वारा रास्ते में घेरकर सनी यादव और आदित्य यादव को पीटकर घायल कर दिया। खुद ही अपना छप्पर भी फूंक फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिए हैं। थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।