तेज आंधी से उड़ गया आशियाना, 40 हजार का हुआ नुकसान
https://www.shirazehind.com/2022/06/40.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर उर्फ सलहदीपुर गांव में बुधवार को बृजेश यादव का सीमेंट का चादर तेज आंधी में उड़ गया। ऐसे में श्री यादव सहित उनका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश हो गया। उनके अनुसार बुधवार की दोपहर अचानक आयी आंधी इतनी तेज थी कि सीमेंट चादर कई टुकड़ों में टूट करके बिखर गया। 16 चादर टूट गया जिससे कोई हादसा तो नहीं हुआ लेकिन लगभग 40 हजार रूपये का नुकसान अवश्य हुआ है। वहीं जानकारी होने पर हल्का लेखपाल पुनीत पाल मौके पर आये और अपने स्तर से लिखा-पढ़ी करते हुये अपने अधिकारियों को इस दैवीय आपदा से अवगत कराये।