46 साल पुरानी फोटो स्टूडियो में हुई फिल्म नंदिनी की शूटिंग
https://www.shirazehind.com/2022/06/46.html
जौनपुर। टीडी कॉलेज रोड पर स्थित कृष्णा स्टूडियो जो कि 46 साल पुरानी एक फोटो स्टूडियो है बुधवार को यहां पर भोजपुरी फिल्म नंदिनी की शूटिंग दोपहर से शाम तक चलती रही जिसमें फिल्म अभिनेत्री रिचा दिक्षित और हीरो गौरव झा रहे साथ में साथी कलाकार भी रहे फिल्म के एक सीन में हीरो का मित्र फोटोग्राफर रहता है कहानी में एक सीन है जिसमें फिल्म के लिए एक शार्ट फिल्म के लिए लड़कियों का ऑडिशन का सीन क्रिएट करना रहता है। टीम में लगभग कुल सौ के लगभग स्टाफ रा पूरी भयंकर गर्मी में भी हर व्यक्ति अपना हंड्रेड परसेंट आउटपुट दिया हालांकि डायरेक्टर रवि कुमार की हालत गर्मी के कारण बीच में ही खराब हो गई जिसके बाद उन्हें चिकित्सक के पास ले जाएगा लेकिन शूटिंग का काम जारी रहा। फिल्म के डायरेक्टर ने स्टूडियो के अधिष्ठाता आशीष श्रीवास्तव को इस शूटिंग प्लेस को देने के लिए आभार जताया।