गैंगस्टर के तीन आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_345.html
जौनपुर। खेतासराय थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह कलापुर मोड़ से गैंगस्टर के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों खुटहन थाने के गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे। पुलिस ने तीनों का चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट के वांछित तीन आरोपित कलापुर मोड़ पर मौजूद हैं। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने को खुटहन थाना क्षेत्र के कोकना पिलकिछा निवासी सचिन उपाध्याय पुत्र विनोद उपाध्याय, नकवी पिलकिछा निवासी शनि तिवारी पुत्र स्व.अजय तिवारी और इसी गांव का अमित उपाध्याय उर्फ डिटटू पुत्र महेंद्र उपाध्याय बताया।