जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, छह आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_355.html
जौनपुर। महराजगंज के कोबी गांव में गत शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में छह आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। गांव के शशिकांत व रमाशंकर यादव के बीच काफी समय से भूमि विवाद चला आ रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले थे।
रमाशंकर ने तहरीर में आरोप लगाया कि उनका भतीजा विपिन पशुओं को चारा डाल रहा था। विपक्षी शशिकांत ने टोका-टाकी करते हुए विपिन को पीटकर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पर उन्हें, पत्नी जड़ावती व पुत्र दीपक को भी घायल कर दिया। महराजगंज सीएचसी से विपिन को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शशिकांत, उसकी मां सरजू देवी, भाई अजय, विनय, सरजू प्रसाद व राजेश के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।