महिला की पिटाई कर दो बकरा उठा ले गये चोर
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_364.html
बरसठी (जौनपुर ) थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पशु चोरों ने महिला की पिटाई कर दो बकरा उठा ले गये।महिला ने थाने पहुँच कर घटना की सूचना दी। एक माह पूर्व भी दो जगहों से हुई 3 बकरा चोरी का पता आज तक नही लग सका।बकरा चोरो से क्षेत्र के लोगो मे दहशत है।चोरो के डर से लोग अपने बकरे व बकरियों को घर के अंदर बंधना शुरू कर दिए है।पुलिस ऐसे छोटी मोटी चोरी की तरफ ध्यान नही दे रही है।
गांव की रेखा देवी पत्नी रामकुमार पाल घर के सामने रात में सोई थी।रात में पशु चोर पहुँचे और बकरा चोरी करने लगे।महिला की नींद खुली तो वह चोरो का विरोध करने लगी, आरोप है कि चोरो ने महिला की पिटाई कर बकरा गाड़ी में लादकर उठा ले गये। चोरी गए दोनों बकरा की कीमत करीब 50 हजार रुपये बतायी जा रही है।महिला सुबह थाने पर पहुँच कर घटना की शिकायत की है। एक माह पूर्व बरसठी बाजार से रोजन अली का बकरा चोर बोलेरो में लादकर भाग निकले थे।चोरी करते समय चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी।इसके बाद मियाचक से भरत लाल का बकरा भी चोर चोरी कर ले गए थे।आज तक दोजो जगहों से चोरी हुए बकरे की जानकारी पुलिस नही कर पायी थी कि बीती रात गोपालपुर गांव से महिला की पिटाई कर दो बकरे चोरी कर ले गये। लोगों की माने तो रात में पुलिस गश्त के नाम पर शून्य है, जिसके कारण क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ी है।इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है।