नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का हुआ भव्य स्वागत
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_401.html
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ मड़ियाहूं के अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह के नेतृत्व में मड़ियाहूं ब्लॉक के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद सरोज का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर मंत्री प्रदीप सूर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष साकेत सिंह, उपाध्यक्ष अमित मिश्र , संगठन मंत्री विजय शंकर सहित दिनेश भारती, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन के मंशा के अनुसार कार्य करना ही हमारी प्राथमिकता होगी। मड़ियाहूं विकास खंड को जनपद में अग्रणी बनाये रखने के लिए मेरा सतत प्रयास जारी रहेगा जिसमें शिक्षक संघ एवं सभी अघ्यापक,अनुदेशक और शिक्षामित्रों से शतप्रतिशत सहयोग की उम्मीद करता हूँ।
अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह ने कहा तेज तर्रार खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विकास खंड मड़ियाहूं नया आयाम स्थापित करेगा। सभी शैक्षणिक कार्यो में संघ पूरा सहयोग करेगा।