ग्राम देवनाथपुर के कच्चे मार्ग की दशा दयनीय
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_439.html
जौनपुर। पिछले 8 वर्षाे से विकास के दावों की पोल खोलता विकासखंड केराकत के ग्राम देवनाथपुर के कच्चे मार्ग का यह दृश्य आज भी प्रासंगिक है । ग्रामीण इलाकों की यह जर्जर हालत तो बहुत छोटी समस्या है पर लगातार स्थानीय प्रशासन , स्थानीय सांसद माननीय बीपी सरोज , पूर्व विधायक दिनेश चौधरी और वर्तमान विधायक तूफानी सरोज ग्राम प्रधान समेत सरकार के सभी अधिकारियों आदि से शिकायत करते करते आलम यह हो गया की इसपर ध्यान देना तो दूर कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी इस रास्ते देवनाथपुर गांव के खस्ताहाल मार्ग के हालतों और ग्रामीणों के समस्याओं के निरीक्षण हेतु भी गांव में कदम नहीं रखा । अब बरसात का मौसम यह बताने को पर्याप्त है की विकास किस कदर ग्रामीण क्षेत्रों पर हावी है । मुद्दा उठता रहा है ।ग्रामीण विकास विभाग भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे है ।
विकास की पोल खोलता यह जर्जर मार्ग का मुद्दा और सड़को के नाम पर वोट मांगने वाले जनप्रतिंनिधियों के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या होगा । जनप्रतिनिधि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर तत्काल कोई वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे ताकि विकासखंड केराकत के देवनाथपुर के ग्रामीणों को बरसात में दुरूह आवागमन के समस्या से निजात मिल सकें।