तमंचा व चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_510.html
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के बाबत क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दुबे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र थाना लाइन बाजार के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक आशुतोष गुप्ता ने क्षेत्र भ्रमण पर थे कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल तथा एक अवैध तमंचा के साथ रोडवेज की तरफ आ रहा है। इस पर गम्भीर पुलिस टीम ने शेषपुर तिराहे के पास से पकड़ लिया जिसकी तलाशी लेने पर एक तमंचा बरामद हुआ। साथ ही बिना नम्बर की मोटरसाइकिल के बारे मंे बताया कि वह चोरी की है। पकड़े गये व्यक्ति का नाम आयश शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला निवासी खरका तिराहा थाना लाइन बाजार है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशुतोष गुप्ता थाना लाइन बाजार, सौरभ यादव सोमेश कुमार, संदीप सिंह, अमित सिंह सर्विलांस टीम शामिल रहे।