पुलिस ने लावारिस मिले बच्चे को परिजनों को सौपा
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_694.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाने की पुलिस द्वारा लावारिस मिले बच्चे के परिजनों को ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, डा0 संजय कुमार के पर्वेक्षण व जितेन्द्र दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में अखिलेश कुमार मिश्र मय हमराह देखभाल क्षेत्र, वाहन चेकिंग में थाना लाइनबाजार इलाके में भ्रमण कर रहे थे कि रोड के किनारे खडा एक बच्चा रोते हुए दिखाई दिया, जिसके पास जाकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अफताब पुत्र अख्तर निवासी मोहम्मदपुर थाना बक्शा जौनपुर उम्र करीब 08 वर्ष बताया। बालक को थाने पर लाया गया व परिजनों से संपर्क कर बच्चे को परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल पाकर पिता एवं परिवारिजनों में खुशी का माहौल है। पुलिस के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए परिवारिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।