बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो घायल
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_719.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास तिराहे के पास बृहस्पतिवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जवन्सीपुर निवासी विशाल पटेल (24) बाइक से सब्जी लादकर मड़ियाहूं मंडी बेचने आ रहा था वहीं दूसरी तरफ से रामपुर बाजार निवासी सूरज (28) बाइक से जा रहा था दोनों की आमने सामने टक्कर हो जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सड़क पर दोनों बाइक व सब्जी फैल जाने से घंटे भर आवागमन बाधित रहा।