गैंगेस्टर एक्ट का फ़रार आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश रॉय ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मडियाहू अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों के खिलाफ़ चलायें गए अभियान के तहत मय हमराह पुलिस गश्त पर थी। मुखबिर की सूचना पर जोगियाबीर पुल पर पुलिस ने दबिश देकर एक वांछित गैंगेस्टर के आरोपित को धर दबोचा।पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम राधेश्याम जायसवाल पुत्र लालजी जायसवाल निवासी राजेपुर थाना जलालपुर बताया। आरोपी पर गैंगेस्टर समेत आबकारी वक़्त में कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। एसओ श्रीप्रकाश रॉय ने बताया कि वांछित अपराधियों के खिलाफ़ धड़पकड़ अभियान जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ श्रीप्रकाश रॉय, हेड कांस्टेबल श्रीप्रकाश तिवारी, शिवजी यादव, सत्येन्द्र कुमार, सुनील मद्देशिया समेत अन्य लोग टीम में शामिल रहे।