पुलिस ने TOP 10 अपराधी को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/06/top-10.html
जौनपुर। खेतासराय थाने की पुलिस ने TOP 10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
एसपी अजय कुमार साहनी द्वारा जनपद मे अपराध की रोक थाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर अंकित कुमार के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा रात्रिगश्त के दौरान टाप 10 के अपराधी अभियुक्त इरफान पुत्र मुस्लिम निवासी सुम्बुलपुर थाना खेतासराय को एक नाजायज तमंचा मय कारतूस के साथ गुरैनी बाजार नहर के पास से समय सुबह में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-108/2022 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।