एक शिक्षक निलंबित, 25 का कटा वेतन , 15 को कारण बताओ नोटिस
https://www.shirazehind.com/2022/07/25-15.html
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के मार्गदर्शन में सोमवार को विद्यालयों के सघन निरीक्षण हेतु टीम गठित करते हुए विकासखंड बरसठी के सभी विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा एप के माध्यम से कराया गया। जिसमें जिसमें समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक लगाए गए थे। निरीक्षण में मुख्य रूप से अध्यापकों की उपस्थिति, निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयास एमडीएम संचालन, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य एवं अन्य विभागीय योजनाओं का मूल्यांकन हेतु आज का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में 25 अध्यापकों के अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन काटने की कार्यवाही की गई है एवं 15 अध्यापकों आदेशों के अवहेलना में स्पष्टीकरण जारी किया गया है। एक विद्यालय में लगातार सहायक अध्यापक के अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्यवाही की गई।