विवाहिता की मौत , पति सहित चार पर मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_102.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद ससुराल पक्ष के द्वारा गोपनीयता के साथ मायका और थाना पुलिस को बगैर सूचित किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले की जानकारी होने पर देर रात थाने पर पहुँचें मृतका के पिता ने जेठ, जेठानी और पति के खिलाफ दहेज हत्या तथा साक्ष्य मिटाने में सहयोग करने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।
देर रात पुलिस ने पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनाक्रम में संलिप्त दिखाए गए ग्राम प्रधान के प्रकरण की पुलिस छानबीन कर रही है। उक्त गाँव निवासी स्व0 रामदीन निषाद के पुत्र लालमन का विवाह चार वर्ष पूर्व सिकरारा थाना क्षेत्र के हरखपुर गाँव निवासी महेंद्र निषाद की पुत्री रंजना से हुआ था। महेंद्र का आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। आरोप है कि मंगलवार को ससुराल पक्ष के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मौत की सूचना भी ससुराल पक्ष के द्वारा हमें नहीं दी गई। शाम को दूर के रिश्तेदार से ज्ञात होने पर बेटी के घर पहुंचा तो पता चला कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।