दुर्घटना में अध्यापक सहित दो घायल
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_11.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पास सीमेंट सेड के खम्भे से टकराकर बाइक सवार शिक्षक तथा एक अन्य घायल हो गए। दूसरे युवक की हालत गम्भीर बतायी जाती है। क्षेत्र के महरुपुर गांव निवासी प्राथमिक शिक्षक संघ के सिरकोनी ब्लॉक के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह जगदीशपुर गांव निवासी मिथिलेश प्रजापति के साथ किसी कार्य से कबूलपुर बाजार की तरफ जा रहे थे।उक्त स्थान पर बाइक अचानक असन्तुलित होकर एक दुकान में बने सीमेंट सेड के खम्भे से टकरा गयी। टकराने से उक्त दोनों बाइक सहित गिर गए।बाइक चला रहे मिथिलेश प्रजापति के सिर में काफी गम्भीर चोट आई है। संजीव सिंह को भी शरीर मे काफी चोट आई है।मिथिलेश की हालत गम्भीर है।घटना के बाद दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर भिजवाया।जहाँ पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मिथिलेश कुमार को रेफर कर दिया।