शिव भक्तों की सेवा में लगा रहा ट्रस्ट
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_157.html
जौनपुर। रविवार भी अपने वाहन के साथ शिव भक्तों की सेवा में लगा रहा बेचन राम बनमाली लाल चैरिटेबल ट्रस्ट मेजा का कुनबा । ट्रस्ट के सचिव शरद पटेल के अगुवाई में चिल्ह घाट , औराई, भदोही, रामपुर, जमालपुर मंदिर से मड़ियाहूं तक 10 मोटर साइकिल और एक पिकअप के द्वारा स्थाई कैम्प एवं सचल टीम के माधयम से की लोगो की सेवा, सबसे ज्यादा पैर में छाले वाले शिव भक्त मिले, गर्मी के चलते संख्या कम रही। कड़कती धूप में शिव भक्तों के पैर में छाले, पैर में खिचाव तथा दर्द की शिकायत ज्यादा ही देखने की मिली, टीम इस बार काफी परिश्रम की लोगो के द्वारा अपने आशीष भी दिया गया । टीम में प्रमुख रूप से कमलेश पटेल, देवेंद्र पटेल ,दुर्गा प्रसाद ,संतोष कुमार, उजाला सरोज,उज्जवल, रितिक सरोज,पवन ,लकी ,अनूप इंदर , भोलू,की भूमिका अहम रही। विशेष प्रकार का सहयोग डॉ0 प्रदीप सिंह का रहा, अध्यक्ष श्रीमती राजपत्ती पटेल ने कहा कि यह सेवा आगे भी चलती रहेगी।