दबंगों ने हैंडपंप को रस्सी से बांधा, गरीब महिला को पानी देने से किया इनकार
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_40.html
जलालपुर (जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के डिहवा पुरवा मे सरकारी हैडपंप से पानी लेने गयी रंजना उपाध्याय नामक एक गरीब महिला को कतिपय पड़ोसी दबंग परिवार की महिलाओं ने मारापीटा और बाल्टी फेंक कर भगा दिया।आकस्मिक रुप से हुई इस घटना से डरी महिला बिना पानी लिये वापस घर लौट गयी।
पीड़िता ने घटना की सूचना मंगलवार को थाना पर दी है।
महिला ने बताया की पड़ोस मे सरकारी हैंडपंप लगा है।अवैध ढंग से इसमे समरसेबल भी घरेलू व सिचाई कार्य के लिए विपक्षियो ने लगवा दिया है।मुझको पानी नहीं लेने देते है।सोमवार को सुबह पानी लेने गयी तो हैंडपंप को रस्सी से बांध दिया ,ताकि वह पानी न ले सके। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस की दी।जिस पर पुलिस ने कर्यवाही कर संबंधित धारा मे मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया था।
शाम को दोनो जमानत पर छूट कर घर आये तो महिलाओ को उकसा दिया ।जब पानी लेने गयी तो विपक्षी महिलाओं ने मारा पीटा और कपड़ा भी फाड़ दिया।
महिला ने शासन/प्रशासन से न्याय की गुहार लगाकर दोषियों के विरुद्घ कार्यवाही कराने और पानी दिलाने की मांग की है।