जमीन पर अवैध कब्जा कर जान से मारने की धमकी
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_430.html
जौनपुर। सदर तहसील के सिददीकपुर गांव निवासी ज्ञानेष्वर प्रजापति उर्फ पण्डा पुत्र स्व0 राम नारायण प्रजापति ने अपने जमीन पर कब्जा करने एंव जान से मारने का दंबगांे पर आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है। उपजिलाधिकारी को षिकायती पत्र देकर ज्ञानेष्वर ने बताया है कि उसकी जमीन चक सख्या बासठ है। अख्तर पुत्र इष्तियाक भ्रमित कर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण करा रहे है। मना करने पर जान से मारने की खुली धमकी दे रहे है। लेखपाल से पैमाइष कराने पर मेरी जमीन साबित हुई और लेखपाल ने कहा कि निर्माण पूरी तरह से अवैध है । पैमाइष के बाद अख्तर, जयहिन्द व अन्य लोग धमकी देते हुए मेरे घर में घुस गये। जान बचाकर मै परिवार सहित भाग गया। उक्त दबंग जबरन निर्माण करा रहा है। पीडित ने मांग किया कि मरे परिवार को सुरक्षा देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।