आस्था के साथ खिलवाड़ कत्तई बर्दाश्त नहीं होगाः अजय पाण्डेय
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_487.html
जौनपुर। देश में चारों तरफ आस्था के सवाल पर बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने जिला इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यवसाइयों से अपील किया कि किसी भी प्रोडक्ट के प्रचार-प्रसार हेतु देवी-देवताओं की फोटो लगाना बन्द करें। आस्था पर खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
हिन्दू आस्था के प्रतीक देवी-देवताओं की फोटो लगाकर अनेक उत्पाद निर्माता कम्पनियां आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही हैं जिसे किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जायेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि देवी-देवताओं का स्थान धर्मनिष्ठ के दिल तथा पूजा स्थलों पर ही सुशोभित होना चाहिये। सार्वजनिक रूप से सार्वजनिक स्थलों पर देवी-देवताओं का फोटो लगाकर सुंदरीकरण अथवा प्रचार-प्रसार की व्यवस्था बन्द होनी चाहिये। जिलाध्यक्ष ने भविष्य में प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुये उनके माध्यम से ऐसा फरमान जारी करने का अपील किया जिससे व्यवसायिक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिये देवी-देवताओं की फोटो लगाना प्रतिबंधित हो सके।