जमीनी विवाद में मारपीट , तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_66.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवालीक्षेत्र के सटे सुरिस गांव में मंगलवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट हुई। जिसमें तीन लोगों को चोटे आई घटना के दौरान हवाई फायरिंग की भी चर्चा है सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बताते है कि 12 जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट की घटना में पक्ष से अलेन्दर (33) पुत्र हरेंद्र सिंह व दुसरे पक्ष से सुधा सिंह (22) पत्नी अमित सिंह व अभिषेक सिंह (23) पुत्र राम भुवन घायल हो गए। इस दौरान हवाई फायरिंग की भी चर्चा है। सभी घायलों को उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।