आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_74.html
जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के भटकैया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि राजकुमारी देवी पत्नी शमरनाथ यादव सुबह हो रही तेज वर्षा के दौरान अपनी गाय बांधने के लिए घर से बाहर निकली तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गई और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर बरसठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।