विकास कार्यों की सूची मिलने पर जांच की जायेगी: ए. के. सिंह
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_740.html
चंदवक (जौनपुर ): स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत मारिकपुर गाँव में सोमवार की सुबह वाराणसी मंडल के पंचायतीराज डिप्टी डायरेक्टर के.के. सिंह पहुंचकर रुटीन निरीक्षण किया। अचानक रुटीन निरीक्षण करते देख कुछ समय के लिए गांव में अफरा तफरी मची रही। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के शिकायत पर उन्होंने ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये चौदह लाख रुपये की लागत से कराये गये कार्यों के कागजात की फाइल की मांग की। फाइल न मिलने पर डाट फटकार लगाते हुए जल्द जल्द फाइल तैयार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही विद्यालय कायाकल्प,नाली,आवास, वृक्षारोपण, तालाबों का सुंदरीकरण का बारिकोयो के साथ निरीक्षण किया गया इस अवसर पर आलोक सिंह, पंकज यादव, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, रंजीत यादव, संदीप राजभर, धरमनाथ राजभर, देवेंद्र मौर्य, घनश्याम कुमार, अशोक महाजन, बिनोद कुमार, शोभनाथ यादव, संजय सिंह, अरविंद सिंह, वंशराज राजभर, पप्पू राजभर,चंद्रभूषण मौर्या, राहुल राजभर इस मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
गांव में