वृक्षारोपण करने आयेगे प्रमुख सचिव
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_90.html
जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने अवगत कराया है कि प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवा प्रबंधन उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी पौधरोपण कार्यक्रम के0 रविन्द्र नायक द्वारा 05 जूलाई को प्रातः नौ बजे गोमती नदी के किनारे विर्सजन घाट एवं प्रातः 10ः30 बजे सीहीपुर में मियावाकी फारेस्ट क्षेत्र का निरीक्षण, 11 बजे सीहीपुर में वृक्षारोपण, अपरान्ह् 12ः15 बजे विकास खण्ड बक्शा के हसरौली में रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम एवं अपरान्ह् 01.00 बजे विकास खण्ड करंजाकला के बैजापुर में पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।