तदर्थ शिक्षकों ने नवागत जिलाविद्यालय निरीक्षक का किया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_908.html
जौनपुर।तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह के नेतृत्व में तदर्थ शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल नवागत जिलाविद्यालय निरीक्षक महेंद्र पांडेय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ,साथ ही साथ तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग की ।जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शासन के बिना किसी लिखित आदेश के 2000 के उपरांत नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का वेतन जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा अकारण ही रोक दिया गया जिससे इन शिक्षकों के सामने जीवकोपार्जन की समस्या आ गई है,जब कि ये शिक्षक 20 वर्षो से लगातार कार्य कर रहे है ,वही दूसरी तरफ अन्य जिलों में वेतन भुगतान का आदेश जिलाविद्यालय निरीक्षक के द्वारा किया जा चुका है लेकिन जौनपुर में आज तक वेतन भुगतान का आदेश जारी नही हुआ ,जिलाविद्यालय निरीक्षक महेंद्र पांडेय ने आश्वासन दिया कि हम जल्द ही वेतन भुगतान का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर अरुण सिंह,अजय अस्थाना, प्रशान्त सिंह,अभिषेक सिंह,संदीप सिंह,बबलू यादव,अजय यादव,रविन्द्र दुबे सरोज सिंह,नवीन सिंह,रोहीत यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।