माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष का निधन
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_92.html
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ पूर्व के अध्यक्ष व दिनकर इंटर कॉलेज में अंग्रेजी प्रवक्ता महातिम सिंह का देहावसान बीती रात उनके पैतृक आवास शिवपुर कबूलपुर ,जौनपुर में हो गया है । वह 85 वर्ष के थे । सेवानिवृत्त के कबूलपुर में उन्होने ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , नेहरू नगर की स्थापना की , जो शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर है ।वह वामपंथी विचार धारा के थे । उनके छोटे भाई रमेश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता फौजदारी व जय प्रकाश सिंह सेवानिवृत्त अवर अभियंता है ।