अधेड़ की रेल इंजन से कटकर मौत
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_97.html
जौनपुर । जफराबाद शाहगंज रेल लाइन के मेहरावां रेलवे स्टेशन के दक्षिणी रेल क्रासिंग के पास सोमवार सुबह ज्तंलंस रेल इंजन से कटकर 56 वर्षीय हरिनाथ यादव बहाउद्दीनपुर निवासी की मौत हो गई। बताया गया है कि उक्त रेलवे लाइन पर दो वर्षों से दोहरीकरण का काम चल रहा है जिसके निरीक्षण मे सोमवार को दोपहर में उक्त रेलवे लाइन की जांच पड़ताल होनी थी इसलिए सीआर एस केन्द्रीय मुख्य सुरक्षा आयुक्त के आगमन से पूर्व मे दोहरीकरण वाली नयी टैक पर 120 किमी की गति से इंजन जौनपुर की तरफ से आ रहा था कि उक्त अधेड उम्र हरिनाथ यादव बहाउद्दीनपुर निवासी शौंच करने के बाद उसी टायल लाइन पर बैठ कर सुबह-सुबह हवा ले रहा था तभी टायल लाइन पर टायल इंजन तेज़ गति से आ रहा था इंजन हार्न बजाया और वह आंखों से इंजन आंतें देख भी रहा है लेकिन मौत आनी ही थी और मौत हो गयी। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम करने हेतु भेज दिया।