जौनपुर: दूसरे दिन भी बारिश के लिए रब के सामने उठे हाथ
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_974.html
खेतासराय(जौनपुर)
बरसात नहीं होने से खेत खलिहान, ताल तलैया सब सूख चुके हैं । मानसून के आसार कम होने से चिंतित किसानों के धान की नर्सरी भी सूखने के कगार पर है। सोमवार के दूसरे दिन भी मुस्लिम बंधुओ ने जमदहा गांव में ईश्वर को मनाने के लिए विशेष नमाज़ अदा के बाद हाथ उठाए। सामूहिक प्रार्थना में भारी संख्या में लोग शामिल हुए ।
उक्त गाँव के लोगों ने गांव के बाहर (खरका) कब्रिस्तान के पास वाले मैदान में सामूहिक तरीके से नमाज़-ए इस्तिस्का पढ़ी । लोगों ने नमाज़ के बाद बारिश होने के लिए दुआ भी मांगी गई । बता दें कि क्षेत्र में बारिश न होने से सूखे जैसे हालात हो गए हैं । इंसानों के साथ साथ पशु पक्षी भी बेहाल हैं । धान की नर्सरी पर बुरा असर है। मदरसा महमुदिया के मुफ्ती मो हदीस ने बारिश के लिए नमाज़-ए इस्तिस्का पढ़ने का फैसला किया । यह विशेष नमाज़ सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे तक पढ़ी जा रही है । नमाज़ की इमामत मुफ़्ती हदीस ने की । गांव के सैकड़ों लोगों ने इसमें शिरकत की और रब से बारिश के लिए दुआ मांगी ।