ट्रक की चपेट से बाइक सवार युवक की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_980.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी निवासी 48 वर्षीय अबरार रविवार को सुबह मोटरसाइकिल से इंजन बनवाने के लिए जौनपुर शहर गये थे। 10 बजे सुबह काम करवाकर वापस शहर से घर लौट रहे थे कि रास्ते में कूत्तुपुर के पास जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर तेज रफ्तार की ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में अबरार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर जब तक लोग कुछ कर पाते, ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गए।
सूचना पर थाना प्रभारी अवनीश राय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये। शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिये। वहीं सड़क पर लगे जाम को हटवाते हुये इस हादसे की सूचना मृतक के परिजन को दी गयी। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अवनीश राय ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।