अभियान चलाकर पकड़े गये नौ तस्कर, 12 किलो गांजा बरामद
शाहगंज कोतवाली पुलिस ने छताईकला मोड़ के पास चेकिंग के दरम्यान अनीश पुत्र स्व0 माखनलाल के पास एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया तो वही जलालपुर पुलिस ने ओइना पुलिस के पास दबिश देकर राजेश बनवासी नामक मुसहर को गिरफ्तार करके उसके पास डेढ़ किलो गांजा बरामद किया।
खेतासराय पुलिस ने चर्चित गांजा तस्कर सलमान पुत्र रहमान को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है उसके पास से एक किलो 24 ग्राम गांजा बरामद होने का दावा पुलिस कर रही है। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने राजाराम यादव पुत्र स्व0 भुनेश्वर यादव निवासी बटनहित को एक किलो 210 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा है। रामपुर थाने की पुलिस ने संजय सिंह पुत्र काशीनाथ सिंह निवासी कटौना थाना रामपुर को डेढ़ किलों गांजा और 17 पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया है।
बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह मय हमराही कर्मचारियों के साथ रात्रि गस्त व अवैध वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग के दौरान 1. संजय पुत्र बरसाती 2. उमाकान्त पुत्र श्रीराम नि0गण ग्राम खजुरन थाना बदलापुर की चेकिंग की गयी तो कब्जे से क्रमशः 1.100 किलो व 1.300 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। मडियाहूँ थाना के उ0नि0 संतराम यादव द्वारा हमराही कर्मचारीगण की सहायता से रात्रि में औरैला मोड़ के पास से समय एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसकी चेकिंग की गयी तो उसके पास से 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। अभियुक्त अनिल कुमार गौतम पुत्र दौलत राम निवासी औरैला थाना मडियाहूँ के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
खुटहन थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव एवं उनकी टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान बनुवाडीह नहर के पास से अभियुक्त मुन्नु गौतम S/O श्रीपाल निवासी ग्राम खुटहन थाना खुटहन जौनपुर को 1.800 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया।