धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मौलाना समेत आधा दर्जन गिरफ्तार

 जौनपुर। बक्शा पुलिस ने रन्नो के पूराशेर खां गांव में शनिवार की देर रात आयोजित मजलिस में वर्ग विशेष के ही दूसरे पक्ष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपित मौलाना समेत छह को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। 

 थाना प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि गांव निवासी असगर अब्बास ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि गांव के अब्दुल रशीद के तीन पुत्रों ने घर पर तकरीर व दावत का कार्यक्रम रखा था। तकरीर के दौरान देर रात गुलशने मदीना मदरसा के मौलाना शमशाद निवासी करौंदीकला, जिला सुल्तानपुर ने माइक पर शिया मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली उत्तेजक टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। माहौल खराब होने की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौलाना के अलावा मोहम्मद अलीम, सुल्तान, वंदे हसन, मोहम्मद घोलू व मोहम्मद शालू को हिरासत में लेकर थाने लाई। 12 नामजद व दर्जनों अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार को गिरफ्तार छह आरोपितों का चालान कर दिया।

Related

जौनपुर 4542231059228618930

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item