सत्यम सिंह तनु बनाये गए जिला मंत्री
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_520.html
जौनपुर। सत्यम सिंह तनु को जिला मंत्री बनाए जाने पर उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल कायम हो गया है। श्री सिंह विद्यार्थी परिषद के विभिन्न पदों का निर्वाहन करते हुए। छात्र राजनीति में सक्रिय रहे।पूर्व में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पद को सुशोभित किये आज आपको जिला मंत्री भाजपा मछलीशहर बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष राम विलास पाल व जिला महामंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव ने मिठाई खिला कर बधाई दिए । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजयुमो मछ्लीशहर अखिल प्रताप सिंह, जिला महामंत्री पंकज पाठक, जिला उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह अंकित,अनुज जायसवाल, बिभु सिंह, संदीप सिंह,शेरबहादुर मौर्या।
Posted by
Www.shirazehind.com