शहीद के परिवार को जो सम्मान मिलना चाहिए वह सरकार नहीं दे पा रही है : ललई यादव

 

जौनपुर । सिरकोनी के बहादुरपुर गांव में अमरशहीद जिलाजीत यादव के दूसरी पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव "ललई" ने कहा शहीद जिलाजीत तो आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी शहादत हमेशा के लिए अमर हो गया वे हमेशा देश के आन बान शान के सम्मान के लिए नौजवानों को प्रेरित किया करते थे, हम आप आज आजादी से घूम रहे तो हमारे देश के सैनिकों के बदौलत इस देश में जो शहीद के परिवार को सम्मान मिलना चाहिए वह सरकार नहीं दे पा रही है अगर शहीदों को सबसे ज्यादा सम्मान किसे ने दिया था तो तत्कालीन रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने ,पहले हमारा जाबाज जवान जब शहीद होतें थे तो उनका टोपी व बेल्ट घर आया करता था लेकिन मुलायम सिंह यादव जब रक्षामंत्री हुए तो उन्होंने शहीदों के परिवार का दर्द समझा और तत्काल शहीदों का शव उनके घर तक सम्मान से पहुचाने का निर्णय लिया साथ मे आर्थिक सहायता शहीद परिवार को देने का निर्णय लिया लेकिन आज की भाजपा सरकार तो अग्नविर सैनिक बनाना चाहती हैं और चार साल मे रिटायर कर देना चाहती हैं अग्निवीर योजना से नौजवानों को हताश करना चाहती है भाजपा सरकार सैनिकों का प्राइवेट ई करण कराना चाहती है । अब जरूरत आ गई हैं सब लोग मिलकर एक ऐसी सरकार बनाऐं जहा सबकी खुशहाली रहें।

 श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, नन्दलाल यादव, पत्नी पूनम यादव माता उर्मिला यादव विवेक रंजन यादव,अशोक प्रधान हरि यादव, राम इकबाल यादव,विजय बागी,शिवशंत यादव सहित गांव क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे संचालन राजेंद्र टाईगर ने किया।

Related

BURNING NEWS 4151699616638496212

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item