सोने चांदी की दुकान लूटने की योजना बना रहे सात डकैत गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_755.html
जौनपुर।बदलापुर नगर के सराय त्रिलोकी मार्ग स्थित भलुआहीं में सोमवार की रात सराफा की दुकान में डकैती की साजिश रच रहे सात डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा। उनका एक साथी भागने में सफल हो गया। आरोपितों के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुए हैं।
सीओ शुभम तोदी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह हमराहियों के साथ कस्बा में रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान डैकैतों के गिरोह के बार में सूचना मिली। गिरफ्तार आरोपितों में सनी गौतम, विशाल सिंह भलुआहीं, अनिल कुमार पूरामुकुंद थाना बदलापुर, साहिल सिंह बेदौली, सूरज कुमार सवंसा थाना महाराजगंज, अभिनव मौर्य सिरकिना थाना सिंगरामऊ और आर्या उर्फ अमित राईपुर थाना सुजानगंज हैं। इनके पास से चोरी की दो बाइक, कारतूस, दो लोहे के पंच, चार स्टील राड, पेंचकश व छह मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में अपने फरार साथी का नाम साहिल सिंह उर्फ हैप्पी निवासी उदपुर घाटमपुर बदलापुर बताया। आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।