जेसीआई जौनपुर के जेसी सप्ताह चेयरमैन बने दिलीप सिंह
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_899.html
जौनपुर। नगर की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के द्वारा आयोजित कार्यकारिणी सभा की बैठक में 9 सितम्बर से 15 सितम्बर तक मनाये जाने वाले जेसीआई सप्ताह के लिये सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष और संस्था के पदाधिकारियों के मध्य संस्था के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह को जेसी सप्ताह का चेयरमैन नियुक्त किया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि इस जेसीआई वीक में संस्था विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करती है। मण्डल उपाध्यक्ष गौरव सेठ ने कहा कि इस बार भी पॉलिथीन का विरोध, ब्लड डोनेशन इत्यादि विभिन्न प्रकार के कार्य किये जायेंगे। पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ व राकेश जायसवाल ने इस सप्ताह के कार्यक्रमों की सफलता के लिये शुभकामनायें दी। इसके पश्चात् संस्थाध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के साथ सभी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर सप्ताह चेयरमैन को बधाई दी। इस कार्यक्रम में नीरज श्रीवास्तव, आकाश केसरवानी, रमेश श्रीवास्तव, हाफिज शाह, अजय गुप्ता, अतुल जायसवाल, दिलीप जायसवाल, प्रदीप सिंह, रंजीत सिंह सोनू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया। आभार नीरज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।