महिलाओं को मजबूत करना सहकार भारती का उद्देश्यः रजनी सिंह
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_940.html
जौनपुर। सहकार भारती जौनपुर के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू के दिशा निर्देशन में चल रहे सदस्यता अभियान को गति देते हुये जिला सह संगठन प्रमुख रजनी सिंह ने शुक्रवार को नगर के भगवती कलोनी, वाजिदपुर, कन्हईपुर में जनसम्पर्क अभियान चलाकर दर्जनों लोगों को सहकार भारती की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर रजनी सिंह ने सहकार भारती के उद्देश्य एवं सहकारिता के माध्यम से पूरे प्रदेश की महिलाओं के उत्थान हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया। साथ ही कहा कि आने वाला समय सहकारिता और सहकार भारती का है।
देश भर में अलग-अलग सहकारी संस्थाएं अच्छा कार्य कर रही हैं। उनको एक सूत्र, एक विचार, एक ध्येय में पिरोने का कार्य सिर्फ सहकार भारती ही कर सकती है। सहकार भारती की सदस्यता लेने वालों में एकता सिंह, डा. कविता राय, पूनम सिंह, रीता सिंह, कामना चौहान, आकांक्षा सिंह, आयुषी सिंह, माधुरी सिंह, कमला राय, शीला सिंह आदि प्रमुख रहीं।