अच्छे कार्य करने वालो को किया जायेगा पुरस्कृत , लापरवाहों को किया जायेगा दण्डित : D.M

 जौनपुर। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला, रामनगर एवं खुटहन द्वारा विकास खण्ड में उनके द्वारा किये गये पर्यवेक्षणीय एवं शैक्षणिक गुणवत्ता सम्बर्धन में किये गये कार्यो की 05 मिनट की पी०पी०टी० के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। डीएम ने कहा जो लोग अच्छा कार्य कर रहे है उन्हें पुरस्कृत किया किया जायेगा जो लोग शिक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही करेंगे उन्हें दण्डित किया जायेगा। 

 जिलाधिकारी के द्वारा विद्यालयों के कायाकल्प से लेकर शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम व योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया और कहा कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वालो को पुरस्कृत किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बच्चो का आधार कार्ड बन जाएं। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने निर्देश दिया कि अभिभावकों को प्रेरित करें सभी यूनिफॉर्म पहन कर आये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने खंड शिक्षा अधिकारी एवं ए आर पी को यथा शीघ्र निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जरूरी निर्देश एवं प्रोत्साहन दिया। बैठक मे जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश मौर्य, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए.आर.पी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 3308846821408663801

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item